50 Daily Use Words English to Hindi, Free PDF (SET-1)

50 Daily Use Words English to Hindi SET 1 की इस पोस्ट में आज मैं आपके साथ कुछ Advanced English Words शेयर करूँगा जिससे आपकी English बोलचाल में काफी सुधार आएगा।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग www.vocabmax.com पर आज की इस पोस्ट में मैं आपके साथ 50 daily use words English to Hindi Meaning शेयर करूँगा उदाहरण के साथ ताकि आप इन Daily Use Words को अपनी Daily Life में आसानी से इस्तेमाल कर सके।

आपको इन सभी 50 Daily Use English Words की एक Free PDF मिल जाएगी ताकि आप कभी भी और कही भी इन सभी Daily Use English Words को पढ़ सके और इनका सही से इस्तेमाल कर सके।

50 Daily Use Words English to Hindi, Free PDF

50 Daily Use Words English to Hindi Free PDF

1. Respite – थोड़े समय का आराम, फुर्सत

Why do you work continuously with respite?
तुम बिना आराम किए लगातार काम क्यो करते हो?

I had no respite in my sister’s wedding.
मेरी बहन की शादी में मुझे थोड़ी सी भी फुर्सत नही मिली।

2. Formidable – दिल दहला देने वाला

It’s such a formidable task to do.
यह सच मे एक डर पैदा कर देने वाला काम है।

He met with a formidable accident.
उसका एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ।

3. Tenacious – दृढ़, अटल

I am a tenacious boy. I never give up.
मैं एक अटल रहने वाला लड़का हूँ, मैं कभी हार नही मानता।

Baby held my finger with his tenacious fist.
अपनी टाइट मुट्ठी से बच्चे ने मेरी उंगली को पकड़ा।

4. Gushing – भावुक

Her speech was gushing.
उसका भाषण भावुक था।

It was such a gushing story of yours.
यह तुम्हारी सच मे एक भावुक कहानी थी।

5. Entire – पूरा, सम्पूर्ण

She spent entire journey asleep.
उसने अपनी पूरी यात्रा सोते हुए बिताई।

I wasted my entire day waiting for you.
मैंने अपना पूरा दिन तुम्हारा इंतजार करते हुए बर्बाद किया।

6. Indifferent – उदासीन, रुचिरहित

We have to go to Goa in spite of very indifferent weather.
बहुत ज्यादा अच्छा मौसम नही होने के बावजूद भी हमे गोवा जाना है।

I don’t like to go to that hotel because the food is indifferent and the service is rather slow.
मुझे उस होटल में जाना अच्छा नही लगता क्योकि वहाँ का खाना इतना अच्छा नही है और सर्विस भी घीमी है।

7. Craving – तीव्र इच्छा, जोरदार तलब

He has a bad craving for cigarette.
उसे सिगरेट की बहुत ज्यादा तलब होती है।

She has always craving for chocolates.
उसे हमेशा चॉकलेट्स की तीव्र इच्छा होती है।

8. At once – तुरन्त, झटपट

When I saw her, I recognized her at once.
जैसे ही मैंने उसे देखा मैंने तुरन्त उसे पहचान लिया।

Control your tongue at once.
अपनी जुबान को तुरंत काबू करो।

9. Opponent – विरोधी, विपक्षी, प्रतिद्वंद्वी

I knocked out my opponent.
मैंने अपने विरोधी को हरा दिया।

He is proficient at playing chess, he will be a tough opponent.
वह चेस खेलने में माहिर है, वह एक मजबूत विरोधी होगा।

10. Deck out – सजाना

This room is being decked out for birthday celebration.
इस कमरे को जन्मदिन के उत्सव के लिए सजाया जा रहा है।

Fortuner car had been decked out for his wedding.
फॉर्च्यूनर कार को उसकी शादी के लिए सजाया गया था।


Daily Use Words English to Hindi PDF


11. Whence – जहाँ से, कहाँ से

Whence did you buy this shirt?
इस शर्ट को तुमने कहाँ से खरीदा?

Firstly I went to my friend’s house whence I picked him up.
पहले मैं अपने दोस्त के घर गया जहाँ से मैंने उसे लिया।

I’ll go to mall whence I have to buy some clothes.
मैं मॉल जाऊंगा जहाँ से मुझे कुछ कपड़े खरीदने है।

Whence will I get but to Indore?
मुझे इंदौर के लिए बस कहाँ से मिलेगी?

12. Thence – वहाँ से, तब, उधर से

Firstly, I went to Vicky’s house thence to Ashu’s.
पहले मैं विक्की के घर गया वहाँ से आशु के।

I’ll go to market first and thence to Aman’s house.
पहले मैं बाजार जाऊंगा और वहाँ से अमन के घर।

Will we visit Taj Mahal first and thence to Delhi?
क्या हम पहले ताजमहल घूमेंगे और वहाँ से दिल्ली जाएंगे?

He fell sick and thence very weak.
वह बीमार पड़ा और इसी कारण से बहुत कमजोर हो गया।

13. At the drop of a hat – तुरन्त, एकदम

Let’s leave for Mumbai at the drop of a hat.
चलो, तुरन्त मुम्बई के लिए निकलते है।

He asked me for help, I got ready at the drop of a hat.
उसने मुझसे मदद मांगी, मैं तुरन्त तैयार हो गया।

14. Ample – पर्याप्त, ज्यादा मात्रा में

I don’t have to ample time to think of it.
मेरे पास इसके बारे में सोचने के लिए ज्यादा समय नही है।

It’s ample for me.
यह मेरे लिए पर्याप्त है।

15. Make a fuss – बात का बतंगड़ बनाना

Stop making a fuss over trifle.
छोटी-सी बात का बतंगड़ बनाना बंद करो।

There is nothing to make a fuss about.
बात का बतंगड़ बनाने वाली तो कोई बात ही नही है।

16. Take up the hatchet – लड़ाई करना

They don’t talk to each other now, they had took up the hatchet before.
अब वे एक दूसरे से बात नही करते है उनकी पहले लड़ाई हुई थी।

Firstly, they exchanged hot words then took up the hatchet.
पहले उनकी गाली गलौच हुई उसके बाद लगाई हो गई।

17. Bury the hatchet – झगड़ा खत्म करना

Let’s bury the hatchet and become friends.
चलो अपनी लड़ाई को खत्म कर देते है, और दोस्त बन जाते है।

You should bury the hatchet.
तुम्हे अपनी लड़ाई झगड़े को खत्म कर देना चाहिए।

18. Handful – थोड़ी सी, कम मात्रा में

There were only a handful of people present at the party.
पार्टी में केवल कुछ ही लोग उपस्थित थे।

Child came to room, grabbed a handful biscuits and left.
बच्चा कमरे में आया, बिस्कुट पर झपटा और चला गया।

19. Pipe dream – असंभव योजना

I wanted to be a software engineer, but I realized that it was nothing but a pipe dream.
मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता था लेकिन मुझे एहसास हुआ यह कुछ नही है बल्कि मेरा भ्रम है।

Most people used to think of electric cars as a pipe dream.
ज्यादातर लोग सोचते थे कि बिजली से चलने वाली कार असंभव है।

20. All thumbs – किसी चीज में अच्छा ना होना

When it comes to cook food, I am all thumbs.
जब खाना बनाने की बात आती है तो मुझे यह अच्छे से नही आता है।

I don’t want to be all thumbs with my business, I will try my best for that.
मैं अपने बिज़नेस को अच्छे से करना चाहता हूं, इसके लिए मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा।


Daily Use Words in English And Hindi


21. Disfavor – नापसंदगी

Are you in disfavor with me?
क्या आप मुझे नापसंद करते हो?

You are always in disfavor with me these days.
तुम आजकल हमेशा मुझे पसंद नही करते हो।

22. Luck out – बहुत किस्मत, तकदीर वाला

I lucked out and could arrange money for my sister’s wedding.
मैं बहुत किस्मत वाला था और मैं अपनी बहन की शादी के लिए पैसों का इंतजाम कर पाया।

You luck out that you are going to marry her.
तुम बहुत किस्मत वाले हो कि तुम उससे शादी कर रहे हो।

23. Swerve – अचानक से कुछ मोड़ना

I swerved my bike to avoid hitting a child.
मैंने बच्चे से टकराने से बचने के लिए अपनी बाइक को झटके से मोड़ा।

You should have swerved your bike instead of breaking.
तुम्हे ब्रेक मारने के बजाए बाइक को झटके से मोड़ना चाहिए था।

24. Decent – अच्छा, सभ्य

You have got a decent dress for dance performance.
तुम्हारे पास डांस परफॉर्मेंस के लिए अच्छी ड्रेस है।

My friend is a decent man.
मेरा दोस्त एक सभ्य इंसान है।

25. In favor of – के पक्ष में

I am in favor of you because I love you very much.
मैं आपके पक्ष में हूं क्योंकि मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।

Don’t speak in favor of your son.
अपने बेटे के पक्ष में मत बोलो।

26. Miss the boat – मौका गवा देना

If you don’t pay attention in the class, you will miss the boat and do badly in your exams.
अगर तुम कक्षा में ध्यान नही दोगे तो तुम मौका गवा दोगे और एग्जाम में अच्छा नही करोगे।

You will not get offer to buy it at cheap price, but it now, otherwise you will miss the boat.
सस्ते दाम पर तुम्हे इसे खरीदने के लिए ऑफर नही मिलेगा इसे अभी खरीद लो नही तो तुम मौका गवा दोगे।

27. Chill out – मजे करना

How are you chilling out these days?
आज कल कैसे मजे कर रहे हो?

I am watching movies and chilling out.
मैं मूवीज देख रहा हूं औऱ मजे कर रहा हूं।

28. Precise – ठीक, सही

It’s not precise time to start business.
बिजनेस को शुरू करने का यह सही समय नही है।

You always take decision at precise time.
तुम हमेशा ठीक समय पर निर्णय लेते हो।

29. Obstinate – जिद्दी, हठी

Shopkeeper was obstinate about the price of shirt.
दुकानदार शर्ट के दाम के बारे में हठी था।

I’m very obstinate about my success and will never give up.
मैं अपनी सफलता को लेकर बहुत जिद्दी हूं और कभी भी हार नही मानूंगा।

30. Pretend – नाटक करना

When I entered the room kids were pretending to be asleep.
जब मैं कमरे में गया तो बच्चे सोने का दिखावा कर रहे थे।

Your mind is moving somewhere else, you are just pretending to listen to me.
तुम्हारा दिमाग कही और है, तुम मुझे बस सुनने का नाटक कर रहे हो।


Daily Use Words Meaning in Hindi


31. Enormously – बहुत ज्यादा, अत्यधिक

I enormously enjoyed in birthday party.
मैंने बर्थडे पार्टी में बहुत ज्यादा मजे किए।

I want to be enormously successful.
मैं बहुत ज्यादा सफल होना चाहता हूं।

32. Dilemma – दुविधा, परेशानी

You put me into dilemma by asking it.
तुमने मुझे यह पूछ कर परेशानी में डाल दिया।

He was in dilemma, when he had been caught by police.
जब वह पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था तो वह दुविधा में आ गया था।

33. Decency – शराफत, शालीनता

It’s my decency that I am not saying anything to you for your wrongdoing.
यह मेरी शराफत है कि मैं तुम्हारे दुराचार के लिए तुम्हें कुछ नही कह रहा हूं।

Don’t take advantage of my decency.
मेरी शराफत का फायदा मत उठाओ।

34. Boss around – धौंस जमाना,अपनी चलाना

Why do you always boss around?
तुम हमेशा अपनी धौंस क्यो जमाते हो?

In the absence of boss, you can’t boss me around.
बॉस की गैरहाजरी में, तुम मुझ पर अपनी धौंस नही जमा सकते।

35. Whisper – फुसफुसाना

What did you whisper in her ear?
तुमने उसके कान में क्या फुसफुसाया?

My dad whispered a warning to us to be quite.
मेरे पापा ने फुसफुसाते हुए हमें चुप होने की चेतावनी दी।

36. Keep away – दूर रहना

We should advise our children to keep away from bad company.
हमें अपने बच्चों को बुरी संगति से दूर रहने की सलाह देनी चाहिए।

Can’t you keep yourself away from your mobile?
क्या तुम अपने आपको अपने मोबाइल से दूर नही रख सकते?

37. Versatile – बहुमुखी

Tiger Shroff is one of the versatile actor.
टाइगर श्रॉफ अनेक कामों को करने में सक्षम एक्टर्स में से एक है।

My mom is versatile.
मेरी मम्मी अनेक कामों को करने में सक्षम है।

38. Evil – बुराई, हानि

Money is the root of all evils.
पैसा सारी बुराइयों की जड़ है।

Keep your evil intentions away from you.
अपने बुरे इरादों को अपने से दूर रखो।

39. Compel – मजबूर करना

Don’t compel me to raise my hand.
मुझे मेरा हाथ उठाने के लिए मजबूर मत करो।

She compelled me to leave the house.
उसने मुझे घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

40. Obsolete – अप्रचलित

Gas lamps become obsolete when electric light were invented.
जब बिजली की लाइट का अविष्कार हुआ तो गैस की लैम्प्स अप्रचलित हो गई।

The internet has made postal service obsolete.
इंटरनेट ने डाक सेवा को अप्रचलित बना दिया।


Word Meaning English to Hindi Daily Use Words


41. Bitch up – बेकार, बर्बाद

Rain bitched up our picnic.
बारिश ने हमारे पिकनिक को बर्बाद कर दिया।

Trying to make food for the first time, my sister bitched up all.
पहली बार खाना बनाने की कोशिश में मेरी बहन ने सब कुछ बिगाड़ दिया।

42. Inappropriate – अनुचित, अनुपयुक्त

Your dress is inappropriate for the party.
तुम्हारी ड्रेस पार्टी के लिए अनुपयुक्त है।

I can never forgive you for your inappropriate behavior.
मैं तुम्हारे अनुचित व्यवहार के लिए तुम्हें कभी माफ नही कर सकता।

43. Pig headed – मूर्ख

It’s useless to make understand, he is pig-headed.
उसे समझना बेकार है, वह सबसे बड़ा मूर्ख है।

He is a pig-headed person, he is not going to get your work done.
वह सबसे बड़ा मूर्ख है,वह तुम्हारा काम नही करवाने वाला है।

44. Second to none – सबसे अच्छा

You are second to none.
तुम्हारा कोई जवाब नही है।

The cake made by you is second to none.
तुम्हारे द्वारा बनाया गया केक लाजवाब है।

You sent him to house tactfully, it was second to none.
तुमने उसे चतुराई से घर भेज दिया यह सबसे बढ़िया था।

45. Henceforth – आगे से, इसके बाद

Henceforth, I want you not even think so.
मैं चाहता हूं कि आगे से तुम ऐसा सोचना भी मत।

Henceforth, this mater should not be touched.
आगे से इस मामले में बात नही होनी चाहिए।

Henceforth, you have no right to say it.
इसके बाद यह कहने का तुम्हे हक नही है।

46. Clutter – चीजों को अस्त-व्यस्त कर देना

Children always clutter the room.
बच्चे हमेशा कमरे को अस्त-व्यस्त बना देते है।

Don’t clutter your mind with useless things.
बेकार की चीजों से अपने दिमाग को अस्त-व्यस्त मत बनाओ।

47. Dire – बहुत गंभीर, ज्यादा

I am in dire need of help.
मुझे मदद की बहुत ज्यादा जरूरत है।

He is shivering with while speaking it means he is in dire fear.
वह बोलते समय कांप रहा है, इसका मतलब है वह बहुत ज्यादा डर में है।

48. Boredom – उदासी

I want to have a cup of coffee to get rid of my boredom.
मैं अपनी उदासी से छुटकारा पाने के लिए एक कप कॉफी पीना चाहता हूं।

I listened to music to alleviate the boredom.
उदासी को कम करने के लिए मैंने म्यूजिक सुना।

49. Noteworthy – महत्वपूर्ण, ध्यान देने योग्य

Your performance on the stage was noteworthy.
तुम्हारी स्टेज पर परफॉर्मेंस ध्यान देने योग्य थी।

It’s noteworthy that you don’t like the video even after watching it.
आप मेरी वीडियोस को देखने के बाद भी लाइक नही करते यह ध्यान देने योग्य है।

50. Catch sight of someone/something – किसी पर हल्की सी नजर पड़ना

I caught sight of Riya giving notebook to Rohan.
रोहन को नोटबुक देते समय रिया पर हल्की-सी नजर पड़ी।

She smiled when I caught sight of her.
जब मेरी उस पर नज़र पड़ी तो वह मुस्कुराई।


50 Daily Use Words English to Hindi Free PDF


50 Daily Use Words English to Hindi, Free PDF

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी ये पोस्ट 50 Daily Use Words English to Hindi Free PDF पसन्द आयी होगी अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आयी तो Please इसे अपने दोस्तों, रिस्तेदारों के साथ भी शेयर करे ताकि वो भी English के रोज बोलचाल के Words and Sentences को आसानी से सीख सके।

आपको इस पोस्ट में बताए गए सभी Words and Sentences की एक PDF मिल जाएगी ताकि आप किसी भी समय इन सभी Words and Sentences की Practice कर सके और अपनी English की Fluency को सुधार सके।

50 Daily Use Words English to Hindi, Free PDF

50 Daily Use Words English to Hindi, Free PDF

50 Daily Use Words English to Hindi, Free PDF

50 Daily Use Words English to Hindi, Free PDF

Vocabulary Words All Link Set Wise –

Vocabulary Words With Meaning And Sentences SET 1

Vocabulary Words With Meaning And Sentences SET 2

Leave a comment